15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे

रामगढ़ : नौ अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उक्त जानकारी झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा व जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने झामुमो जिला कार्यालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ जिला के विशेष दौरे पर आ रहे हैं. पत्रकार वार्ता […]

रामगढ़ : नौ अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उक्त जानकारी झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा व जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने झामुमो जिला कार्यालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ जिला के विशेष दौरे पर आ रहे हैं.

पत्रकार वार्ता के दौरान राजकुमार महतो, छेदी महतो, सरदार अनमोल सिंह, सोनाराम मांझी, महेंद्र मुंडा, कृति करमाली, मोगा बेदिया आदि मौजूद थे.

कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उदघाटन : रामगढ़ व रजरप्पा में नौ अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कई पूरी हो गयी योजनाओं को उदघाटन करेंगे. नौ अगस्त को सबसे पहले दिन के 10 बजे मुख्यमंत्री रजरप्पा पहुंच कर पूजा-अर्चना के बाद पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित धर्मशाला का उदघाटन करेंगे. दुलमी प्रखंड पहुंच कर प्रखंड भवन का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री छत्तर मांडू स्थित नवनिर्मित समाहरणालय भवन परिसर पहुंचेंगे. यहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यहां समाहरणालय भवन का उदघाटन मुख्यमंत्री करेंगे.

लोगों के बीच 50 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण भी करेंगे. 300 करोड़ की विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. गांधी चौक पहुंच कर मुख्यमंत्री बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और आंबेडकर पार्क का उदघाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें