25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को बंधक बनाकर ट्रक ले भागे

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्‌डा रोड से अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को आधुनिक प्लांट टाटा से ट्रक जेएच13ई-4016 माल लाद कर अरगड्‌डा के झारखंड इस्पात फैक्ट्री पहुंचा. 29 नवंबर की रात्रि 11.30 बजे ट्रक का माल अनलोड किया गया. फैक्ट्री के […]

रामगढ़ : रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्‌डा रोड से अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को आधुनिक प्लांट टाटा से ट्रक जेएच13ई-4016 माल लाद कर अरगड्‌डा के झारखंड इस्पात फैक्ट्री पहुंचा. 29 नवंबर की रात्रि 11.30 बजे ट्रक का माल अनलोड किया गया. फैक्ट्री के पास ही ट्रक को खड़ा कर उसी में ड्राइवर हजारीबाग के केरेडारी के बेंगवरी निवासी संजय कुमार प्रजापति सो गये.

इस बीच देर रात्रि ट्रक के दोनों गेट को कुछ लोग खुलवाने लगे, नहीं खोलने पर एक गेट को तोड़ कर अंदर घुस गये. दोनों गेट से घुसे लोगों ने ड्राइवर के मारपीट की और उसके मुंह को कपड़े से बांंध दिया. इसके बाद गोला-टाटा रोड में ड्राइवर को उतार दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये.

सुबह चार बजे ड्राइवर ने आंख से पट्‌टी और मुंह में बंधे कपड़े को खोला और ट्रक मालिक को घटना की जानकारी दी. ट्रक मालिक लातेहार के बालूमाथ के कोलपहिया निवासी चरितर गंझू ने रामगढ़ थाना में ट्रक लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें