गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र के हारुबेड़ा में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को जिताने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में काफी विकास कार्य कराया है. लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों को मिल रहा है.
कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में डोर -टू -डोर जाकर कुंटू बाबू के पक्ष में वोट मांगने का निर्णय लिया. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो, अशोक कुमार, दीनबंधु महतो, अजय गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, त्रिलोचन प्रजापति शामिल थे.