रजरप्पा : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी स्थित स्वामी श्रद्धानंद डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के साथ मारपीट व हंगामा करने का आरोप अभिभावक पर लगाया गया है. इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक कुशेश्वर प्रसाद सिंह ने रजरप्पा थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि आलोक कुमार वर्ग आठ का छात्र है, जो विद्यालय में अवांछित व्यवहार कर रहा था.
इसकी सूचना छात्र के अभिभावक को दी गयी. तीन दिसंबर को छात्र विद्यालय पहुंचा और शिक्षक सत्येंद्र कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया. चार दिसंबर को छात्र के पिता रामकुमार सोनी आठ-दस अज्ञात लोगों को लेकर विद्यालय पहुंचे और हंगामा कर शिक्षकों के साथ मारपीट की. प्रधानाध्यापक ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.