आजसू : मिलन समारोह का आयोजन

भुरकुंडा/उरीमारी/भदानीनगर : आजसू पार्टी ने शुक्रवार को सेंट्रल सौंदा मैदान में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह की मुख्य अतिथि आजसू नेत्री निशि पांडेय ने कहा कि आजसू विकास के प्रति समर्पित रहने वाली पार्टी है. यह पार्टी सिर्फ वादा ही नहीं करती, बल्कि उसे पूरा करने का इरादा भी रखती है. समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 12:01 AM

भुरकुंडा/उरीमारी/भदानीनगर : आजसू पार्टी ने शुक्रवार को सेंट्रल सौंदा मैदान में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. समारोह की मुख्य अतिथि आजसू नेत्री निशि पांडेय ने कहा कि आजसू विकास के प्रति समर्पित रहने वाली पार्टी है. यह पार्टी सिर्फ वादा ही नहीं करती, बल्कि उसे पूरा करने का इरादा भी रखती है.

समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं ने आजसू की सदस्यता ली. मौके पर रमाशंकर पांडेय, सुशांति तिवारी, अभय सिंह, अमित बख्शी, दिलीप दांगी, कामेश्वर कुमार, बैजनाथ साहू, राजू कुमार, सुभाष भुइयां, अरविंद भुइयां, छोटेलाल, बाबूलाल तुरी, संजय तुरी, सिकंदर तुरी, बबलू खान मौजूद थे.

भदानीनगर के कुरसे में कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क में मनोज राम, रामफल बेदिया, महेश ठाकुर, जिलानी अंसारी, महेश बेदिया, बालेश्वर करमाली, मदन मुंडा, राणाप्रताप सिंह, पंकज सिंह शामिल थे. उरीमारी में जनसंपर्क में सुनील उरांव, जगेश्वर गंझू, अनिल साव, मदन करमाली, सुनील यादव, राजू पासवान, सुरेंद्र करमाली, चितरंजन दांगी, रामजीत गंझू शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version