मांडू की जनता विकास करनेवाले नेता को अपना प्रतिनिधि चुनेगी
कुजू : मांडू विधानसभा में आज तक जीतने भी विधायक बने वह सभी जनता को लूटने का काम किये. लेकिन इस बार मांडू विधानसभा की जनता सोच-समझकर विकास करनेवाले नेता को ही अपना प्रतिनिधि चुनेगी. उक्त बातें मांडू विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने चुनावी दौरा के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि […]
कुजू : मांडू विधानसभा में आज तक जीतने भी विधायक बने वह सभी जनता को लूटने का काम किये. लेकिन इस बार मांडू विधानसभा की जनता सोच-समझकर विकास करनेवाले नेता को ही अपना प्रतिनिधि चुनेगी. उक्त बातें मांडू विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी कुमार महेश सिंह ने चुनावी दौरा के क्रम में कही. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा में पूरी तरह परिवर्तन की लहर चल रही है. साथ ही जनता का झुकाव हमारे ओर काफी है. इससे साफ है कि इस बार मांडू विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से दिन-रात मांडू विधानसभा की जनता का सेवा किया हूं. उन्होंने लोगों से चुनाव के दिन अपने-अपने बूथ केंद्र पर पहुंच कर क्रम संख्या 19 पर गैस का चूल्हा छाप पर अधिक से अधिक बटन दबा कर जीत दिलाने का आग्रह किया. ताकि आगे भी जनता का विकास करता रहूं.
उन्होंने क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर, कुजू चौक, कुजूबस्ती, नया बाजार टांड़, डटमा मोड़, अलंकार सिनेमा हॉल, कुंदरिया बांध, चटनिया बस्ती, मुरपा आदि स्थानों का दौरा कर लोगों से मतदान करने का आग्रह किया. जनसंपर्क अभियान में विद्याभूषण त्रिवेदी, चंदू केसरी, नीरू केसरी, अनिल सिंह, भोला उपाध्याय, राजेश ठाकुर, हेमंत सिंह, प्रमोद यादव, बूच ओझा, राजेंद्र केसरी, शशिकांत, सनत कुमार गोनू, राहुल दूबे, आकाश सिंह, नंदन सिंह, प्रकाश साव, उमेश केसरी, जुमन गुप्ता, सहदेव प्रसाद, विकास सिंह, आदित्य शंकर, सूरज कुंडू, इंद्रजीत सिंह, छोटू साहू, जुलुम सिंह, संजय केसरी,चंदन केसरी, अमित केसरी, रघुनंदन केसरी, बबन अंसारीसहित काफी संख्या में लोगशामिल थे.