विहिप प्रांत कार्यसमिति की बैठक 10 से

रामगढ़ : गोड़ियारीबाग रामगढ़ स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री के आवास में बुधवार को परिषद की बैठक हुई. बैठक में विहिप प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक पर चर्चा की गयी. बताया गया कि 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक रामगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 12:41 AM

रामगढ़ : गोड़ियारीबाग रामगढ़ स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री के आवास में बुधवार को परिषद की बैठक हुई. बैठक में विहिप प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक पर चर्चा की गयी. बताया गया कि 10, 11 एवं 12 जनवरी 2020 को विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक रामगढ़ के मारवाड़ी धर्मशाला में होगी.

विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति की बैठक में छह माह के कार्यक्रमों की समीक्षा व छह माह के कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा हुई. बैठक में केंद्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों के अलावा प्रांत के सभी जिलों से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक की सफलता को लेकर विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के प्रांत अध्यक्ष अनिल जैन, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार व रामगढ़ सह मंत्री तरुण वर्मा को प्रभारी बनाया गया है.

बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार व विजय पांडेय, रांची विभाग मंत्री किशुन झा, सह मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रांत बजरंग दल के संयोजक दीपक ठाकुर, रामगढ़ जिला सह मंत्री तरुण वर्मा, बजरंग दल जिला सह संयोजक भागीरथ पोद्दार, रामगढ़ नगर सह मंत्री के मिश्रा, रामगढ़ ग्रामीण मंत्री बृजेश सिन्हा, गोला प्रखंड उपाध्यक्ष सुखलाल प्रजापति, गोला प्रखंड सह मंत्री शनि महतो, गोला प्रखंड संयोजक सचिन चक्रवर्ती, गोला प्रखंड गो रक्षा प्रमुख गौतम मिश्रा, कन्हैया कुमार, दिलीप पासवान, मनोज कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version