गोला, रजरप्पा व चितरपुर में 11 घंटे विद्युतापूर्ति ठप
गोला/ रजरप्पा : गोला के हुप्पू सब स्टेशन के समीप डीवीसी द्वारा सप्लाई हाई वोल्टेज का तार सुबह सात बजे टूट कर गिर गया. इसके कारण गोला, चितरपुर, रजरप्पा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विद्युतापूर्ति ठप हो गयी. डीवीसी कर्मी जब तार जोड़ने के लिए पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था […]
गोला/ रजरप्पा : गोला के हुप्पू सब स्टेशन के समीप डीवीसी द्वारा सप्लाई हाई वोल्टेज का तार सुबह सात बजे टूट कर गिर गया. इसके कारण गोला, चितरपुर, रजरप्पा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विद्युतापूर्ति ठप हो गयी. डीवीसी कर्मी जब तार जोड़ने के लिए पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि कई घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज का तार गुजरा है, लेकिन गार्ड वायर नहीं दिया गया है. यहां जब तक गार्ड वायर नहीं लगाया जायेगा, तब तक तार को जोड़ने नहीं दिया जायेगा. कई बार यहां तार टूटने की घटना हो चुकी है.
डीवीसी के जेइ उमेश कुमार, एसडी प्रदीप कुमार ने लोगों को समझा कर तार को जोड़ने का अनुरोध किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. बाद में सब स्टेशन हुप्पू के कार्यपालक अभियंता सोना राम सोरेन, एसडीओ प्रभाकर कुमार, जेइ राजेंद्र उरांव की पहल पर गार्ड वायर लगाया गया. शाम 6.15 में विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी.