चार अगस्त को घर से निकला था वासुदेव मांझीघरवालों से मांगी गयी फिरौती, शिकायत दर्जप्रतिनिधि, कुजू (रामगढ़)सीसीएलकर्मी धनेश्वर मांझी के 22 वर्षीय पुत्र वासुदेव मांझी का फिरौती के लिए चार अगस्त को अपहरण कर लिया गया है. वह सीसीएल तोपा में सर्वे विभाग में काम करता है. पिता धनेश्वर मांझी तोपा सेल संचालन में कार्यरत हैं. इंटक के मजदूर नेता हैं. इस सिलसिले में वासुदेव के पिता धनेश्वर मांझी ने कुजू ओपी में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.बाइक से घर से निकला था जानकारी के अनुसार, वासुदेव मांझी सोमवार को अपने तोपा स्थित बी टाइप क्वार्टर से शाम 4.30 बजे मोटरसाइकिल से तोपा चौक के लिए निकला था. देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार को दिन के 11.45 बजे किसी ने उसके पिता धनेश्वर मांझी को फोन किया. कहा कि आपका बेटे का अगवा कर लिया गया है. फोन करनेवालों ने वासुदेव को मुक्त करने के लिए उनसे फिरौती की भी मांग की.
कुजू में इंटक के मजदूर नेता का पुत्र अगवा
चार अगस्त को घर से निकला था वासुदेव मांझीघरवालों से मांगी गयी फिरौती, शिकायत दर्जप्रतिनिधि, कुजू (रामगढ़)सीसीएलकर्मी धनेश्वर मांझी के 22 वर्षीय पुत्र वासुदेव मांझी का फिरौती के लिए चार अगस्त को अपहरण कर लिया गया है. वह सीसीएल तोपा में सर्वे विभाग में काम करता है. पिता धनेश्वर मांझी तोपा सेल संचालन में कार्यरत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement