सरिया लदा गायब ट्रक हावड़ा से बरामद
जिंदल कंपनी से जमशेदपुर के लिए लोड हुआ था 10 बंडल सरिया. भुरकुंडा : जिंदल प्लांट, बलकुदरा से जमशेदपुर के मिडवेल्ड कंपनी के लिए 25 दिसंबर को 5.5 एमएम का 10 बंडल सरिया लोड कर निकले ट्रक के गायब होने का मामला बासल पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हावड़ा के लिलुआ स्थित सिंह […]
जिंदल कंपनी से जमशेदपुर के लिए लोड हुआ था 10 बंडल सरिया.
भुरकुंडा : जिंदल प्लांट, बलकुदरा से जमशेदपुर के मिडवेल्ड कंपनी के लिए 25 दिसंबर को 5.5 एमएम का 10 बंडल सरिया लोड कर निकले ट्रक के गायब होने का मामला बासल पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने हावड़ा के लिलुआ स्थित सिंह कांटा घर के समीप से लावारिस हाल में उक्त ट्रक (बीआर10जीबी-5829) को बरामद कर लिया है.
ट्रक से छह बंडल सरिया गायब था. उसे बेच दिया गया है. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. यह पूरा खेल चालक अमित की मिलीभगत से हुआ था. इस मामले में मिडवेल्ड कंपनी के राजकुमार संघी ने 27 दिसंबर को बासल थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
इसमें कहा गया था कि 25 दिसंबर को माल लेकर निकला ट्रक अब तक नहीं पहुंचा है. चालक से अंतिम बार 26 दिसंबर को संपर्क हुआ था. उसके बाद से न तो चालक, न ही ट्रक का कुछ पता चल रहा है. थाना प्रभारी राजेकुमारी कुजूर ने बताया कि ट्रक चालक अमित बलकुदरा में ही छिपा था. गुप्त सूचना पर उसे पकड़ा. चालक लूट की झूठी कहानी गढ़ कर पुलिस को गुमराह करता रहा.
उसने बताया था कि वह ट्रक लेकर उक्त तिथि को निकला था. जमशेदपुर से पहले रामपुर नामक स्थान पर तीन लुटेरों ने उसे बंधक बना लिया. इसके बाद ट्रक को लेकर हजारीबाग चले गये. यहां उसे जंगल में छोड़ दिया और ट्रक लेकर चले गये. पुलिस ने जब सख्ती बरती को पूरा मामला खुल गया. ट्रक को बरामद कर लिया गया. इस साजिश में शामिल तीन अन्य लोगों को भी पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है.
पुलिस चोरी का माल खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. ट्रक बरामद करने के अभियान में संजय सिंह, उपेंद्र सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल थे. दूसरी ओर, उसी दिन टाटा के लिए ही एक और ट्रक सरिया लोड कर निकला था. इस ट्रक को भी पुलिस ने हजारीबाग मेरू कैंप के समीप से बरामद किया है. ट्रक पर लदा सरिया पूरी तरह सुरक्षित है.