सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में जिला एकता कमेटी का धरना आज

एसडीअो ने जुलूस व रैली पर लगायी रोक रामगढ़ : जिला एकता कमेटी रामगढ़ ने चार जनवरी को सुबह दस बजे रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है. कमेटी के मो रइस खान ने बताया कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में धरना आयोजित किया गया है. धरना में अनुसूचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 11:57 PM

एसडीअो ने जुलूस व रैली पर लगायी रोक

रामगढ़ : जिला एकता कमेटी रामगढ़ ने चार जनवरी को सुबह दस बजे रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया है. कमेटी के मो रइस खान ने बताया कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में धरना आयोजित किया गया है. धरना में अनुसूचित जाति उत्थान परिषद रामगढ़, आदिवासी छात्र संघ, अॉल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन, भीम आर्मी, सर्वो धर्म समन्वय परिषद व जिला एकता कमेटी शामिल होंगे. धरना के बाद एसडीओ को मांग पत्र सौंपा जायेगा.
एसडीओ ने जारी किया निर्देश : अनुमंडल दंडाधिकारी रामगढ़ ने जिला एकता कमेटी के धरना- प्रदर्शन को लेकर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जिला एकता कमेटी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष चार जनवरी को धरना -प्रदर्शन करेगी. धरना के बाद मांग पत्र भी सौंपा जायेगा.
इस दौरान भारी संख्या में भीड़ जमा होने से विधि व्यवस्था व शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. धरना-प्रदर्शन को लेकर एसडीओ ने जुलूस व रैली की अनुमति नहीं करने, हरवे हथियार से लैस होकर निषेधाज्ञा क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने, यातायात मार्ग को अवरुद्ध नहीं करने, किसी भी चौक- चौराहों पर भीड़ एकत्रित नहीं करने, जन सामान्य व समुदाय विशेष को उकसाने अथवा भ्रम पैदा कर दिग्भ्रमित करने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने, लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करने, धरना स्थल पर 500 या 600 से अधिक संख्या नहीं होने व कार्यक्रम 11 से एक बजे तक करने का आदेश जारी किया गया है. आदेश का पालन नहीं करने पर भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version