21 वादों एवं सात लाख 52 हजार राशि के लिए हुआ समझौता
कुजू : स्थायी लोक अदालत व्यवहार न्यायालय, रामगढ़ ने बैंक ऑफ इंडिया करमा शाखा में शनिवार को दूसरे दिन भी लोक अदालत शिविर का आयोजन किया. शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामगढ़ के स्वर्ण शंकर प्रसाद, रामगढ़ स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रामगढ़ प्रवीण कुमार सिन्हा, रामगढ़ के जिला विधिक सेवा प्रधिकार सचिव दिलीप राजेश्वर तिर्की, लोक अदालत के सदस्य अभय कुमार, स्वपना शबनम नंदी के अलावा बैंक के उप आंचलिक प्रबंधक बलदेव टोप्पो, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशु शेखर, जिला अग्रणी प्रबंधक शत्रुंजय प्रसाद, करमा शाखा प्रबंधक देवठान बैठा मौजूद थे. शिविर में 21 वादों एवं 7 लाख 52 हजार राशि के लिए समझौता हुआ. इसमें 31 हजार रुपये बैंक को प्राप्त हुए.
शिविर में किसानों को न्यूनतम राशि जमा करना पड़ा. बाकी समझौता राशि 90 दिन में देने की बात कही गयी. शिविर में अधिकांशत: कृषि ऋण (केसीसी) से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत तक छूट दी गयी. मौके पर पीएलभी विनोद कुमार महतो, योगेश कुशवाहा, अवधेश कुमार दास मौजूद थे.