जिला एकता कमेटी ने सीएए, एनआरसी व एनआरपी के खिलाफ निकाला जुलूस
धरना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया रामगढ़ : जिला एकता कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को रामगढ़ में जुलूस निकाल कर अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. धरना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा गया. जुलूस व धरने में भारी […]
धरना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया
रामगढ़ : जिला एकता कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को रामगढ़ में जुलूस निकाल कर अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया गया. धरना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा गया. जुलूस व धरने में भारी संख्या में पूरे जिले के मुसलिम समुदाय के लोग शामिल थे.
सुबह 10 बजे से ही लोगों का रामगढ़ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. लोग हाथ में तिरंगा झंडा लेकर रामगढ़ आये थे. जुलूस के रूप में अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर धरना में शामिल हुए. लोगों के हाथ में सीएए, एनआरसी व एनआरपी के विरोध में लिखे तख्ती थे. लोग हाथ में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भी लेकर चल रहे थे. जुलूस व धरना में शामिल लोग सीएए, एनआरसी व एनआरपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इसे संविधान विरोधी बता रहे थे.