चितरपुर : पिछले एक पखवारे से रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गत दिन हुए बारिश के कारण ठंड और बढ़ गयी है. बर्फीली हवाओं की वजह से पूरे क्षेत्र में कंपकंपी बढ़ गयी है. जिससे तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है. जिससे पूरे क्षेत्र में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
रविवार को कड़ाके की ठंड के कारण चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना गांव के रविदास टोला में एक मजदूर की मौत हो गयी. बताया जाता है कि नरेश रविदास (60 वर्ष) अपने घर में थे और ठंड लगने से दोपहर में उनकी अचानक मौत हो गयी.उधर नरेश की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों में भी शोक की लहर है. वे अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी, तीन पुत्र रवि, विक्की व विशाल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये.
वार्ड सदस्य दिलीप रविदास ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि नरेश मजदूरी करके अपने परिजनों का भरण-पोषण करता था.ग्रामीणों का कहना है कि अबतक बड़कीपोना पंचायत के कई जगहों में कंबल का वितरण नहीं हुआ है. उधर बीडीओ हुलास महतो ने बताया कि सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों को एक-एक सौ कंबल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए कंबल मुहैया कराया गया है.
* प्रशासन के प्रति लोगों में रोष
पूरे क्षेत्र में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा गांव-मुहल्लों अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष है. इनका कहना है कि क्षेत्र में शीतलहर चल रही है. लोगों घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अबतक अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. साथ ही सरकार द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण नहीं किया गया है. उधर लोग कई जगह अपने स्तर से चौक-चौराहों में अलाव जला कर ठंड से राहत पा रहे है.