भाकपा, एआइएसएफ व आरवाइए ने पुतला फूंका

रामगढ़ : भाकपा, एआइएसएफ व आरवाइए के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सुभाष चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. उक्त संगठनों ने जेएनयू में एबीवीपी के गुडों द्वारा वामपंथी छात्र संगठनों के नेताओं व समर्थकों पर हमले के विरोध में किया गया था. मौके पर वक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2020 11:48 PM

रामगढ़ : भाकपा, एआइएसएफ व आरवाइए के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सुभाष चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. उक्त संगठनों ने जेएनयू में एबीवीपी के गुडों द्वारा वामपंथी छात्र संगठनों के नेताओं व समर्थकों पर हमले के विरोध में किया गया था. मौके पर वक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना एबीवीपी के गुडों द्वारा दिल्ली पुलिस के संरक्षण में किया गया था. घटने पर काबू नहीं पाने के लिए गृह मंत्री की निंदा की गयी तथा इस कायराना हरकत के लिए गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया.

पुतला दहन कार्यक्रम में मंगल सिंह ओहदार, खुर्शीद अहमद कुरेशी उर्फ आजार सिंह, सुजीत कुमार मिंटू, साबीर अंसारी, रंजन कुमार सिंह, जबीर अहमद, राजेंद्र कुमार, जफीर अहमद कुरैशी, आशीष कुमार, वसीम, साजिद, अमल घोष, जयबीर हांसदा, सुनील किस्कू, धन्नु टुड्डू, पवन यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version