मांडू: रामगढ़ के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधी नदी स्थित रेलवे ब्रिज के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मंगलवार को एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक रेलवे ब्रिज में अलमुनियम पेंट का कार्य कर रहा था.
यह घटना मंगलवार की 12 बजे की बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार बबलू राजवंशी (पिता केदार राजवंशी, ग्राम चमरबीघा, थाना रजौली, जिला नवादा निवासी) अपने चार दोस्तों के साथ दूधी नदी स्थित रेलवे ब्रिज में पेंट का कार्य कर रहा था, इसी बीच वह रेलवे का हाई वोल्टेज तार के चपेट में आ गया.
तार की चपेट में आते ही वह ब्रिज से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही मांडू थाना प्रभारी रामजीवन राम घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद थाना प्रभारी ने रेलवे पुलिस को सूचना दी.