7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सात एसटी महिला के लिए होगा आरक्षित

छावनी परिषद का चुनाव वार्ड नंबर दो व पांच होगा सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित रामगढ़ : छावनी परिषद चुनाव 2020 को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर बुधवार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति में एक वार्ड को उसी वर्ग की महिला वार्ड के रूप मे आरक्षित करने की प्रक्रिया […]

छावनी परिषद का चुनाव

वार्ड नंबर दो व पांच होगा सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित
रामगढ़ : छावनी परिषद चुनाव 2020 को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. चुनाव को लेकर बुधवार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति में एक वार्ड को उसी वर्ग की महिला वार्ड के रूप मे आरक्षित करने की प्रक्रिया पूरी की गयी.
पूर्व से वार्ड नंबर तीन अनुसूचित जाति व वार्ड नंबर सात अनुसूचित जनजाति के पुरुष वर्ग लिए आरक्षित था. परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने लॉटरी निकाल कर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्ड नंबर सात को इसी वर्ग के महिला के लिए आरक्षित होने की घोषणा की.
वार्ड नंबर तीन अनुसूचित जाति के पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित पूर्व की भांति रहा. परिषद के पिछले चुनाव में वार्ड नंबर एक, छह व आठ महिलाओं के लिए आरक्षित था. इस बार चुनाव में यह वार्ड सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए रहेगा. पिछले चुनाव में वार्ड नंबर दो, चार व पांच सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए था. इसे इस बार महिला होना था, लेकिन वार्ड नंबर सात की एसटी महिला आरक्षित होने के कारण एक सामान्य पुरुष वार्ड की संख्या बढ़ गयी.
वार्ड नंबर दो, चार व पांच में लॉटरी निकाली गयी. लॉटरी में वार्ड नंबर दो व पांच को महिला वार्ड घोषित किया गया. वार्ड नंबर चार सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए रह गया. महिलाओं के लिए आठ वार्ड में वार्ड नंबर दो, पांच व सात (एसटी) आरक्षित हुआ. लॉटरी का संचालन परिषद के सीइओ सपन कुमार ने किया. मौके पर परिषद के सदस्य, उपाध्यक्ष समेत रामगढ़ के नागरिक व परिषद के सभी कर्मचारी मौजूद थे.
छावनी परिषद की विशेष बैठक आयोजित कर वार्डों के आरक्षण को दी गयी मंजूरी : छावनी परिषद चुनाव 2020 में वार्डों के आरक्षण को लेकर बुधवार को परिषद के सभागार में विशेष बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने की. संचालन सीइओ सपन कुमार ने किया. बैठक में वार्ड नंबर सात को एसटी महिला आरक्षित होने व वार्ड नंबर चार को पुरुष वार्ड होने को मंजूरी दी गयी.
अब मंजूरी के बाद वार्ड आरक्षण को गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजा जायेगा. बैठक में कर्नल हिमांशु शेखर, मेजर सुधीर कुमार, परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, वार्ड सदस्य बेबी सिंह, कैलाश मुंडा उर्फ चंदन मुंडा, संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, पुरनी देवी, रेणु सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें