profilePicture

इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय का रिजल्ट 98 प्रतिशत

मांडू.इंदिरा गांधी श्रमिक (डिग्री)महाविद्यालय, मांडू के (2011/14) के छात्र -छात्राओं का 98 प्रतिशत रिजल्ट होने पर कॉलेज के प्राचार्य पीपी चंदन ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को बधाई दी है. वहीं, दूसरी ओर इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय में (सत्र 2014/16) 11 अगस्त से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने दी. उन्होनें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 6:00 PM

मांडू.इंदिरा गांधी श्रमिक (डिग्री)महाविद्यालय, मांडू के (2011/14) के छात्र -छात्राओं का 98 प्रतिशत रिजल्ट होने पर कॉलेज के प्राचार्य पीपी चंदन ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को बधाई दी है. वहीं, दूसरी ओर इंदिरा गांधी श्रमिक महाविद्यालय में (सत्र 2014/16) 11 अगस्त से पढ़ाई शुरू हो जायेगी. उक्त जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने दी. उन्होनें 75 प्रतिशत उपस्थित रहनेवाले विद्यार्थी का ही परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय में भेजने की बात बतायी.

Next Article

Exit mobile version