एसएससी मुकुंदाबेड़ा घाटो ने 4-1 से जीत दर्ज

रामगढ़ : बाजार टांड के सिद्धू-कान्हो जिला मैदान रामगढ़ में खेले जानेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट में दस जनवरी को जीएस एकेडमी डायनामिक ड्रिम्स सारूबेडा बनाम एसएससी मुकुंदाबेडा घाटो के बीच खेला गया. इसमें एसएससी मुकुंदाबेड़ा घाटो 4-1 से विजयी रहा. इसके मुख्य अतिथि छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 11:18 PM

रामगढ़ : बाजार टांड के सिद्धू-कान्हो जिला मैदान रामगढ़ में खेले जानेवाले फुटबॉल टूर्नामेंट में दस जनवरी को जीएस एकेडमी डायनामिक ड्रिम्स सारूबेडा बनाम एसएससी मुकुंदाबेडा घाटो के बीच खेला गया. इसमें एसएससी मुकुंदाबेड़ा घाटो 4-1 से विजयी रहा. इसके मुख्य अतिथि छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, समाजसेवी अरुण महतो उपस्थित थे.

अतिथियों ने संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच जर्सी नंबर-10 टहलु गंझु को दिया. इसके प्रायोजक कौलेश्वर प्रसाद कुशवाहा थे. मौके पर अतिथियों ने बेहतर खेल के लिये दोनों ही टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी. निर्णायक के रूप में छोटू दास, अजय डिसिल्वा, सुनिल मुंडा, जीवलाल महतो मौजूद थे.

मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव प्रो पूर्णकांत कुमार, संदीप कुमार, मनोज कुमार, शक्ति बाबा, कुलदीप वर्मा, मनोज कुमार महतो, प्रदीप कुमार, दशरथ चौधरी, संतोष कुशवाहा, अमजद अंसारी, गणेश महतो, चंदन पाहन, मुकेश कुमार, रोशन कुमार, अरविंद कुमार, प्रियांशु कुमार, टिंकु कुमार, सुरेश कुमार दास, कालिका प्रसाद, बाबुलाल मरांडी, सुभम, अंशु आदि मौजूद थे. 11 जनवरी को एसटीएससी मांडू हजारीबाग बनाम उज्जवल स्पोटिंग एकेडमी गेतलसुद रांची के बीच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version