मांडू : कुजू डायवर्सन में गैस से भरे टैंकर के पलटने के बाद मांडू पुलिस एनएच 33 में करीब चार घंटे अर्लट रही. इस दौरान पुलिस ने राजकीय मध्य विद्यालय मांडू के सामने श्री गणेश चौक पर बैरियर लगा कर हजारीबाग से रामगढ़ जाने वाले सभी मालवाहक एवं छोटे वाहनों को बलसगरा रूट पर भेजा.
BREAKING NEWS
टैंकर पलटने के बाद अलर्ट रही मांडू पुलिस
मांडू : कुजू डायवर्सन में गैस से भरे टैंकर के पलटने के बाद मांडू पुलिस एनएच 33 में करीब चार घंटे अर्लट रही. इस दौरान पुलिस ने राजकीय मध्य विद्यालय मांडू के सामने श्री गणेश चौक पर बैरियर लगा कर हजारीबाग से रामगढ़ जाने वाले सभी मालवाहक एवं छोटे वाहनों को बलसगरा रूट पर भेजा. […]
थाना प्रभारी रामजीवन राम ने बताया कि जब तक कुजू डायवर्सन में घटित घटना को प्रशासन सुलझा नहीं लेती है. तब तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है. इधर कुजू डायवर्सन स्थित एनएच 33 सड़क मार्ग पर गैस की गाड़ी पलटने की खबर से सभी वाहनों में खलबली मच गयी.
कई वाहन हेसागढ़ा चौक से घाटो होते हुए नया मोड़ निकले तो कई वाहन बीस माइल से तोयरा होते हुए तोपा की ओर निकल कर नयामोड़ पहुंची. सोमवार अहले सुबह हुई घटना के बाद एनएच 33 में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इससे मांडू से डीएवी भरेचनगर जाने वाले स्कूली बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. रूट डायवर्ट के तहत बच्चों को स्कूल पहुंचना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement