12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्र का कमरा देख उपायुक्त ने चिकित्सा प्रभारी को लगायी फटकार

गोला : रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को गोला प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा के अव्यवस्थित कमरे को देखकर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को जमकर फटकार लगायी. उपायुक्त ने कहा कि जब आपके स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी दुर्दशा है, तो उप स्वास्थ्य केंद्रों की क्या दशा होगी. […]

गोला : रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को गोला प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरलंगा के अव्यवस्थित कमरे को देखकर प्रखंड चिकित्सा प्रभारी को जमकर फटकार लगायी. उपायुक्त ने कहा कि जब आपके स्वास्थ्य केंद्र की ऐसी दुर्दशा है, तो उप स्वास्थ्य केंद्रों की क्या दशा होगी.

उन्होंने छोटे से तंग कमरे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन पर भी सवाल किया. साथ ही अधिकारियों को अन्य जगह पर स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए जगह का चयन करने का दिशा-निर्देश दिया.

इस दौरान विभाग द्वारा उन्हें बताया गया कि पूर्व में बरलंगा के धोधरोटांड़ में सिल्ली मोड़-बरलंगा पथ किनारे स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. यहां कुछ काम भी किया गया था. लेकिन भूमि विवाद के कारण इसे पूरा नहीं कराया जा सका. इसपर उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही.

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के निरीक्षण के दौरान कुपोषण उपचार केंद्र में बच्चों की संख्या बढ़ाने एवं कई कमियों पर सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने सोनडीमरा स्वास्थ्य उप केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियातू सहित अन्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी उज्जवल सोरेन, डीएसडब्लू, बीडीओ कुलदीप कुमार, सीओ दीपक दूबे, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि प्रभा, सीडीपीओ सहित कई शामिल थे.

आउट सोर्सिंग कर्मियों ने रखा मानदेय भुगतान नहीं होने की समस्या

निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दस माह से मानदेय नहीं मिलने की समस्या को डीसी के समक्ष रखा गया. इसपर उन्होंने सिविल सर्जन से इन्हें रखे कंपनी की जानकारी ली. साथ ही इन कर्मियों के मानदेय का भुगतान शीघ्र कराने के लिए पहल करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें