विश्व स्तनपान सप्ताह पर कई कार्यक्रम
सेविकाओं को दी गयी जानकारीहेल्दी बेबी शो में कई बच्चे पुरस्कृत फोटो फाइल संख्या 7 कुजू ए: कार्यक्रम के दौरान बच्चें का मुंह जूठी कराते मुख्य अतिथि व अन्य, 7 कुजू बी : लगाये गये स्टॉल के साथ सेविकाएं कुजू. विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को करमा पटेल चौक स्थित भवन में कार्यक्रम […]
सेविकाओं को दी गयी जानकारीहेल्दी बेबी शो में कई बच्चे पुरस्कृत फोटो फाइल संख्या 7 कुजू ए: कार्यक्रम के दौरान बच्चें का मुंह जूठी कराते मुख्य अतिथि व अन्य, 7 कुजू बी : लगाये गये स्टॉल के साथ सेविकाएं कुजू. विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को करमा पटेल चौक स्थित भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सरिता देवी व विशिष्ट अतिथि रतवे मुखिया तुलेश्वर प्रसाद उपस्थित थे. जिप सदस्य सरिता देवी ने कहा कि जानकारी के अभाव में बच्चे कुपोषित हो रहे हंै. आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका को इसके प्रति संयम बरतने की आवश्यकता है. मुखिया तुलेश्वर प्रसाद ने कहा कि आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका पहले अपने बच्चे को केंद्र में लाने का कार्य करें, तो निश्चित तौर पर बच्चों की संख्या में वृद्धि होगी. हेल्दी बेबी शो में कई बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मनीषा कुमारी, मीना कुमारी, आर कुमार, ज्योति चौरसिया, संजय कुमार, प्रदीश शर्मा, जयंती देवी, सफीना खातून, मीना देवी, कुंती देवी, ललिता देवी, अनिता प्रसाद, रजिया खातून, सुनीता देवी, फ ूलमंती देवी, पुष्पा देवी, देवंती देवी, शीला देवी, बबीता देवी, किरण देवी आदि उपस्थित थे.