ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी को दिया आवेदन
केदार ठाकुर को खोजने की अपील कुजू.मुरपा के ग्रामीणों ने गुरुवार को कुजू ओपी प्रभारी को गुमशुदा केदार ठाकुर को खोजने को लेकर आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि ठाकुर टोला निवासी केदार ठाकुर गत चार मई से लापता है. तीन माह बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंचा है. ओपी प्रभारी द्वारा […]
केदार ठाकुर को खोजने की अपील कुजू.मुरपा के ग्रामीणों ने गुरुवार को कुजू ओपी प्रभारी को गुमशुदा केदार ठाकुर को खोजने को लेकर आवेदन सौंपा. आवेदन में कहा गया है कि ठाकुर टोला निवासी केदार ठाकुर गत चार मई से लापता है. तीन माह बीतने के बाद भी घर नहीं पहुंचा है. ओपी प्रभारी द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी से खोजबीन करने की गुहार लगायी है. आवेदन में बासुदेव ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, महेश ठाकुर आदि के नाम हैं.