सेवा भावना को जगाना ही बड़ी सेवा

भदानीनगर : चिकोर गांव में एनएसएस जुबिली कॉलेज के बैनर तले चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ. समारोह का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीता देवी, प्राचार्य डॉ आरके दास, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी रविदास, प्रो अर्जुन मिश्रा, डॉ सुरेश कुमार दांगी, दिलीप कुमार दांगी व देवशरण कुमार ने किया. मुख्य अतिथि रीता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 11:45 PM

भदानीनगर : चिकोर गांव में एनएसएस जुबिली कॉलेज के बैनर तले चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ. समारोह का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रीता देवी, प्राचार्य डॉ आरके दास, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बी रविदास, प्रो अर्जुन मिश्रा, डॉ सुरेश कुमार दांगी, दिलीप कुमार दांगी व देवशरण कुमार ने किया. मुख्य अतिथि रीता देवी ने कहा कि स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया है. सेवा भावना को जगाना ही बड़ी सेवा है.

अच्छे विचार जीवन में उतारने में समय अवश्य लगता है, लेकिन यह जीवन के लिए जरूरी है. प्राचार्य डॉ दास ने कहा कि सात दिवसीय शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों ने गांव में जागरूकता फैलाने का काम पूरे तन-मन से किया है. डॉ बी रविदास ने कहा कि शिविर में ग्रामीणों को स्वयंसेवकों द्वारा जागरूक किया गया है.

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें ज्योति कुमारी, प्रियंका, सरस्वती, रीता, निशा, सीता, सोनी, शीला, छोटी, सरस्वती, प्रियंका, रीता, राजेश शामिल थे. आयोजन को सफल बनाने में कवि, महक, सोनू, राजन, विष्णु, नीतीश, गीता, विकास, अभिषेक, चंदा, सीता, बिंदा, दीपक का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version