प्रतिभागियों ने हथेली पर विभिन्न कलाकृतियों को उतारा
मेहंदी व राखी, कार्ड निर्माण प्रतियोगिता रजरप्पा.सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में कन्या भारती ने बाल वर्ग कक्षा छह से अष्टम तथा किशोर वर्ग कक्षा नवम से दशम की बहनों के लिए मेहंदी सह राखी, कार्ड निर्माण प्रतियोगिता हुई. इसमें 150 बहनें शामिल हुई. सभी प्रतिभागियों ने हथेली पर विभिन्न कलाकृति को उतारा. स्वयं निर्मित […]
मेहंदी व राखी, कार्ड निर्माण प्रतियोगिता रजरप्पा.सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में कन्या भारती ने बाल वर्ग कक्षा छह से अष्टम तथा किशोर वर्ग कक्षा नवम से दशम की बहनों के लिए मेहंदी सह राखी, कार्ड निर्माण प्रतियोगिता हुई. इसमें 150 बहनें शामिल हुई. सभी प्रतिभागियों ने हथेली पर विभिन्न कलाकृति को उतारा. स्वयं निर्मित राखी व कार्ड का प्रदर्शन भी किया. इसमें प्रथम अंजलि कुमारी, द्वितीय मधु कुमारी व तृतीय कृतिका कुमारी रहीं. विजयी छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बहनों में कलात्मक भावना व व्यक्तित्व विकास होता है. प्रतियोगिता के आयोजन में कन्या भारती के प्रमुख रेखा पाठक का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर रामजीवन पांडेय, रोशनलाल, गायत्री पाठक, उमेश चंद्र महथा, पूनम सिंह, नीलम सिंह, कशीश, प्रियंका, काजल, प्रिया, सरस्वती, मोना, पायल, शिल्पा, अमिशा आदि शामिल थे.