महिलाओं को स्वास्थ्य की जानकारी दी
बड़कीपोना में मनाया गया स्तनपान दिवस फोटो फाइल : 7 चितरपुर ए समारोह में उपस्थित सेविकाएं चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के कोठी पखना आंगनबाड़ी केंद्र, बड़कीपोना में स्तनपान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका सुलताना प्रवीण व सुमिता कुमारी राणा उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों ने […]
बड़कीपोना में मनाया गया स्तनपान दिवस फोटो फाइल : 7 चितरपुर ए समारोह में उपस्थित सेविकाएं चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के कोठी पखना आंगनबाड़ी केंद्र, बड़कीपोना में स्तनपान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना गुप्ता, महिला पर्यवेक्षिका सुलताना प्रवीण व सुमिता कुमारी राणा उपस्थित थे. मुख्य अतिथियों ने केंद्र में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. महिलाओं की गोद भराई व बच्चों की मुंह जूठी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर मीना मुंडा, किरण देवी, छवि पोद्दार, फरीदा खातून, ए देवी, सरिता देवी, निशा देवी, मंजु देवी, राजमंती देवी, सुलेखा देवी, संगीता देवी, सुमन देवी, आशा देवी, किरण देवी, मनोरमा कुमारी, रेखा देवी, कल्पना देवी, मीरा देवी, मोनिका देवी, प्रमीला देवी, पूर्णिमा देवी, रीना देवी आदि शामिल थी.