विश्व आदिवासी दिवस पर कई कार्यक्रम
कुजू. राजी पड़हा प्रार्थना सभा की बैठक गुरुवार को शिबू टोला कुंदरिया सरना स्थल में हुई. अध्यक्षता सरलू उरांव व संचालन भिखारी मुंडा ने किया. मौके पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज मुंडा व रामगढ़ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप उपस्थित थे. बैठक में लोगों ने नौ अगस्त को जिला समाहरणालय […]
कुजू. राजी पड़हा प्रार्थना सभा की बैठक गुरुवार को शिबू टोला कुंदरिया सरना स्थल में हुई. अध्यक्षता सरलू उरांव व संचालन भिखारी मुंडा ने किया. मौके पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज मुंडा व रामगढ़ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप उपस्थित थे. बैठक में लोगों ने नौ अगस्त को जिला समाहरणालय परिसर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कुजू कोयलांचल के सभी सरना परिवार को पारंपरिक पोषाक में शामिल होने की बात कही गयी. बैठक में पन्नालाल मुरमू, सीताराम हेंब्रोम, सुरेश करमाली, सुदेश उरांव, राजेंद्र राम, सुकरो उरांव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.