शहरी क्षेत्र में फोगिंग शुरू करने का निर्णय
रामगढ़. मलेरिया पर अंकुश लगाने को लेकर फोगिंग व टेंफोस करने को लेकर छावनी अधिशासी अधिकारी व मलेरिया विभाग की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में सीइओ वीके भाटिया, क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ अभय प्रकाश, सीएस डॉ प्रदीप कुमार पांडेय, डीएमओ डॉ केएन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर आठ अगस्त को […]
रामगढ़. मलेरिया पर अंकुश लगाने को लेकर फोगिंग व टेंफोस करने को लेकर छावनी अधिशासी अधिकारी व मलेरिया विभाग की संयुक्त बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में सीइओ वीके भाटिया, क्षेत्रीय मलेरिया पदाधिकारी डॉ अभय प्रकाश, सीएस डॉ प्रदीप कुमार पांडेय, डीएमओ डॉ केएन प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर आठ अगस्त को वार्ड संख्या आठ से मालाथीन का फोगिंग व टेंफोस का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.