एपीएल कार्ड धारकों का किया गया सत्यापन
फोटो फाइल 7आर-बी- सत्यापन करते प्रखंड के कर्मचारी.रामगढ़. डीसी के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ परिसर मे एपीएल कार्ड धारकों का सत्यापन किया गया. इस क्रम में कार्ड धारकों के चेक लिस्ट की जांच की गयी. सत्यापन के क्रम में शहर केआठों वार्ड के कार्ड धारकों का चेकलिस्ट की जांच हुई. इस दौरान […]
फोटो फाइल 7आर-बी- सत्यापन करते प्रखंड के कर्मचारी.रामगढ़. डीसी के निर्देश पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ परिसर मे एपीएल कार्ड धारकों का सत्यापन किया गया. इस क्रम में कार्ड धारकों के चेक लिस्ट की जांच की गयी. सत्यापन के क्रम में शहर केआठों वार्ड के कार्ड धारकों का चेकलिस्ट की जांच हुई. इस दौरान बताया गया कि शहरी क्षेत्र में ग्यारह हजार एपीएल के फार्म जमा हैं. इसमें लगभग साढे़ आठ फार्म का सत्यापन किया गया है. मौके पर जविप्र के दुकानदार मानिक लाल चौरसिया, राजकुमार, लल्लू प्रसाद, राजेश जैन, जगदीश राम, योगेंद्र प्रसाद, किशोरी खेतान, अनिल मुंडा, संतोष पासवान, सुनील अग्रवाल, महेंद्र मंुडा, अशोक पासवान सहित कई मौजूद थे.