सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का आरोप

वनखेता में संरचना विवाद पर ग्रामीणों की बैठकरामगढ़. एनएच-33 बनखेता पेट्रोल पंप के निकट एक संरचना के विवाद को लेकर ग्रामीणों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नारायण करमाली ने किया. इस दौरान बताया गया कि वनखेता भूमि की खाता संख्या-117, प्लॉट संख्या-1603 पर अवस्थित संरचना का मुआवजा महेंद्र सिंह पिता स्व. जगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 10:00 PM

वनखेता में संरचना विवाद पर ग्रामीणों की बैठकरामगढ़. एनएच-33 बनखेता पेट्रोल पंप के निकट एक संरचना के विवाद को लेकर ग्रामीणों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता नारायण करमाली ने किया. इस दौरान बताया गया कि वनखेता भूमि की खाता संख्या-117, प्लॉट संख्या-1603 पर अवस्थित संरचना का मुआवजा महेंद्र सिंह पिता स्व. जगी जागीर सिंह को दिनांक 11 जनवरी 13 को नौ लाख 56 हजार 299 रुपया मिल गया है. मुआवजा मिलने के बाद महेंद्र सिंह यहां से चले गये. उनके यहां से जाने के बाद भी उक्त भूमि पर कुछ संरचना निर्माण है. इधर इस संरचना पर मोगा बेदिया, रामजीत महली, जग्गू करमाली, नवल महतो, धरमु महतो अपना हक बताते हैं. उनका कहना है कि उनलोगों द्वारा सरदार महेंद्र सिंह को उक्त जमीन की कीमत दी गयी है. बता दें कि उक्त जमीन के पीछे मुखिया कलावती देवी की जमीन है, जहां उनका घर का निर्माण कार्य चल रहा है. मुखिया का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर रखा गया है. जबकि उस जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है. इस सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया है. इस विवाद को सुलझाने को लेकर देर शाम तक ग्रामीणों की बैठक में चर्चा चल रहा था. परंतु कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है. बैठक में भरत महतो, प्रदीप मुंडा, जगमोहन बेदिया, कौलेश्वर महतो, बालकिशुन बेदिया, दिनेश मुंडा, महेंद्र मुंडा, महेंद्र बेदिया, राजेश कुशवाहा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version