ओके….मुकुंदबेड़ा घाटो सेमीफाइनल में
29वीं एमएमटी फुटबॉल प्रतिोयगितारामगढ़. 29 वीं एमएमटी फुटबॉल प्रतियोगिता में सात अगस्त को जिला मैदान में मुकंुदबेड़ा घाटो बनाम विरवा स्पोर्टिंग क्लब हजारीबाग के बीच खेला गया. जिसमें मुकंुदबेड़ा घाटो की टीम ने 4-1 के अंतर से विरवा स्पोर्टिंग क्लब हजारीबाग को पराजित कर सेमी में जगह बनायी. प्लेयर ऑफ द मैच एलैक्स जर्सी नंबर […]
29वीं एमएमटी फुटबॉल प्रतिोयगितारामगढ़. 29 वीं एमएमटी फुटबॉल प्रतियोगिता में सात अगस्त को जिला मैदान में मुकंुदबेड़ा घाटो बनाम विरवा स्पोर्टिंग क्लब हजारीबाग के बीच खेला गया. जिसमें मुकंुदबेड़ा घाटो की टीम ने 4-1 के अंतर से विरवा स्पोर्टिंग क्लब हजारीबाग को पराजित कर सेमी में जगह बनायी. प्लेयर ऑफ द मैच एलैक्स जर्सी नंबर 16 को दिया गया. इसके प्रायोजक सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय के निदेशक गया प्रसाद थे. मौके पर अतिथि के रूप मे झामुमो के कमलराम चंद्रवंशी मुख्य रूप से मौजूद थे. आयोजन में संस्था के संस्थापक नरेश कुमार महतो, अध्यक्ष संतोष कुमार, मनोज कुमार, प्रो.पूर्णकांत कुमार, शक्ति बाबा, गणेश महतो, मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, किशोर कुमार, चुरामन महतो, अरविंद कुमार, कैलाश कुमार, कैलाश कुशवाहा, नरेश महतो, चुरामन महतो, मो मुस्तफा आजाद, सिद्धनाथ राम, मुकेश कुमार कश्यप, कृष्ण प्रसाद अग्रवाल, लोकेश, रोशन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. गुरुवार को धीमी साइकिल रेस का आयोजन किया गया. जिसमें हिमांशु, सुभाष, मो साहिल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया.