profilePicture

लीड) अपहृत आरसीएमएस नेता का पुत्र मुक्त

हेडिंग-ढकेलवा पहाड़ से पुलिस ने किया बरामद छापमारी दल का गठन किया गया था फोटो फाइल 7आर-डी-बासुदेव मांझी के साथ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद व अन्य अधिकारी.रामगढ़. आरसीएमस नेता धनेश्वर मांझी के अपहृत पुत्र बासुदेव मांझी को रामगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस को सूचना मिलने पर एसपी रंजीत कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 10:00 PM

हेडिंग-ढकेलवा पहाड़ से पुलिस ने किया बरामद छापमारी दल का गठन किया गया था फोटो फाइल 7आर-डी-बासुदेव मांझी के साथ एसपी रंजीत कुमार प्रसाद व अन्य अधिकारी.रामगढ़. आरसीएमस नेता धनेश्वर मांझी के अपहृत पुत्र बासुदेव मांझी को रामगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस को सूचना मिलने पर एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने कुजू ओपी प्रभारी रविकांत प्रसाद, मांडू थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, बासल थाना प्रभारी विद्यावती कुमारी के नेतृत्व में छापमारी दल का गठन किया. इसमें सहयोग करते हुए हजारीबाग एसपी के निर्देश पर बड़कागांव थाना के अनि नवल किशोर तिग्गा के सहयोग से बड़कागांव थाना के ढकेलवा पहाड़ पर छापामारी की गयी. यहीं बासुदेव मांझी को अपहरणकर्ता अपने कब्जे में रखे हुए थे. पुलिस को देखते ही अपहरणकर्ता बासुदेव मांझी को छोड़ कर जंगल में भाग गये. उक्त जानकारी एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली गयी है. शीघ्र ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगे. छापामारी दल अभियान में प्रशिक्षु एसआइ ममता, विमल प्रकाश तिर्की आदि शामिल थे. गौरतलब हो कि छह अगस्त को आरसीएमएस नेता धनेश्वर मांझी ने कुजू ओपी को सूचना दी थी कि उनके पुत्र बासुदेव मांझी का अपहरण तीन लोगों ने कर लिया है. उनके पुत्र के मोबाइल से ही उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है.

Next Article

Exit mobile version