दो आभूषण दुकान से सात लाख की लूट

रामगढ़ : अपराधियों ने शहर में दो अलग-अलग घटना को अंजाम देकर सात लाख के जेवरात लूट लिये. इस संबंध में दोनों दुकानदारों ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली घटना रामगढ़ कॉलेज गेट के समीप मेघा ज्वेलर्स में हुई. दूसरी घटना बाजारटांड़ स्थित न्यू मोती ज्वेलर्स में हुई. रामगढ़ कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 12:09 AM

रामगढ़ : अपराधियों ने शहर में दो अलग-अलग घटना को अंजाम देकर सात लाख के जेवरात लूट लिये. इस संबंध में दोनों दुकानदारों ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली घटना रामगढ़ कॉलेज गेट के समीप मेघा ज्वेलर्स में हुई. दूसरी घटना बाजारटांड़ स्थित न्यू मोती ज्वेलर्स में हुई. रामगढ़ कॉलेज के पास मेघा ज्वेलर्स से अपराधियों ने लगभग पांच लाख के जेवर व 25 हजार नकद लूट ली. घटना की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद है. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है.

घटना के संबंध में मेघा ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार सोनी ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी दुकान में जेवर से भरा बैग लेकर पहुंचे थे. दुकान खोलने के बाद उन्होंने देखा कि शटर के ठीक सामने किसी ने शौच कर दिया है. दुकान में जेवर से भरा बैग रख कर वह शौच को साफ करने के लिए पानी लाने गये. इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे अपराधी उनकी दुकान से जेवर से भरा बैग लेकर भाग गये. उन लोगों का पीछा भी किया गया, लेकिन वह लोग बाइक से भागने में सफल रहे. सूचना मिलने पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पहुंची.
पुलिस ने बताया कि प्रतीत होता है कि अपराधियों ने कई दिनों तक इस दुकान की रेकी की है. शुक्रवार को उस दुकान के बाहर साजिश के तहत शौच कर दिया गया, ताकि दुकानदार का ध्यान भटका दिया सके. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त के लिए दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है.

Next Article

Exit mobile version