सिदो-कान्हू जिला मैदान में होगा मुख्य कार्यक्रम

रामगढ़ : गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रामगढ़ जिला का मुख्य कार्यक्रम सिदो-कान्हू जिला मैदान में होगा. जिला मैदान में सुबह 9.05 बजे उपायुक्त संदीप सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. जिला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी. मैदान में जिला पुलिस बल, एनसीसी कैडेट व स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2020 1:18 AM

रामगढ़ : गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रामगढ़ जिला का मुख्य कार्यक्रम सिदो-कान्हू जिला मैदान में होगा. जिला मैदान में सुबह 9.05 बजे उपायुक्त संदीप सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. जिला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जायेगी. मैदान में जिला पुलिस बल, एनसीसी कैडेट व स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया जायेगा.

जिला मैदान के बाद समाहरणालय परिसर में 10.30 बजे, एसपी कार्यालय परिसर में 10.35, डीडीसी कार्यालय परिसर में 10.48 बजे, एसडीओ कार्यालय में 10.55 बजे, डीटीओ कार्यालय में 10.45 बजे, एसडीपीओ कार्यालय में 11 बजे, पुलिस लाइन में 11.15 बजे तथा रामगढ़ थाना में 11.20 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

छावनी फुटबॉल मैदान में परिषद अध्यक्ष करेंगे झंडोत्तोलन : छावनी परिषद रामगढ़ द्वारा छावनी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया है. छावनी परिषद के कार्यक्रम में छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर एनएस चारग (सेना मेडल) झंडोत्तोलन किया जायेगा. छावनी परिषद संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया जायेगा. सात स्कूलों द्वारा झांकियां निकाली जायेगी.
भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. भुरकुंडा थाना में प्रभारी रघुनाथ सिंह, श्री अग्रसेन स्कूल में प्राचार्य आरके रॉय, जुबिली कॉलेज में रणंजय सिंह उर्फ कुंटू बाबू, जेएम कॉलेज में प्राचार्य रामानुज सिंह, पीओ ऑफिस में पीओ अशोक कुमार, हाई स्कूल भुरकुंडा में प्रधानाध्यापक कृष्णा प्रसाद, सौंदा डी हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक अनूज खत्री, पावन क्रूस में प्राचार्या सिस्टर अनूपमा, सौंदा पब्लिक स्कूल में सचिव अमित कुमार, बासल थाना में प्रभारी राजेकुमारी कुजूर, डोमन महतो जय मां पंचबहिनी पब्लिक स्कूल में सचिव डोमन महतो, मां पंचबहिनी हाई स्कूल लबगा में सचिव नंदलाल महतो झंडोत्तोलन करेंगे. इस अवसर पर स्कूलों में मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार को क्षेत्र के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को लेकर अभ्यास किया.

Next Article

Exit mobile version