एक लाख की छिनतई की
रामगढ़ : झंडा चौक रामगढ़ की राज रसोई मिष्ठान दुकान के समीप बड़काचुंबा निवासी बजरंगी सिंह से उच्चकों ने एक लाख की छिनतई कर ली. बजरंगी सिंह घर में आवश्यक काम को लेकर एसबीआइ रामगढ़ से एक लाख रुपये की निकासी की थी. बैंक में ही बजरंगी सिंह रुपये को एक झोला में रख कर […]
रामगढ़ : झंडा चौक रामगढ़ की राज रसोई मिष्ठान दुकान के समीप बड़काचुंबा निवासी बजरंगी सिंह से उच्चकों ने एक लाख की छिनतई कर ली. बजरंगी सिंह घर में आवश्यक काम को लेकर एसबीआइ रामगढ़ से एक लाख रुपये की निकासी की थी. बैंक में ही बजरंगी सिंह रुपये को एक झोला में रख कर बाहर निकले.
बाहर में उनका बेटा बाइक से लेकर घर जाने के लिए निकला. वह दोनों बाइक से बैष्णो देवी मंदिर वाली गली से होकर झंडा चौक होकर निकले. झंडा चौक पर बाइक पंक्चर हो गयी. इसके बाद बजरंगी सिंह का बेटा बाइक के पंक्चर बनाने के लिए आगे-आगे जाने लगा. बजरंगी सिंह पैदल ही हाथ में झोला लेकर चलने चले. इसी बीच तेजी से एक बाइक पर सवार दो लोग आये और पैदल चल रहे बजरंगी सिंह के हाथ के झोला पर झपट्टा मारा और उसे लेकर नयीसराय की ओर भाग गये.
बाइक सवार हेल्मेट पहन रखा था. पीछे बैठा युवक मंकी टोपी लगाये हुए था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छिनतई मामले की जांच की. पुलिस गांधी चौक पर नयीसराय चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.