सरस्वती पूजा के दिन नहीं दिया गया विशिष्ट भोजन

सरकार के आदेश की अवहेलना प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को नहीं दी कोई जानकारी छात्रों व अभिभावकों में रोष चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुकरीगढ़ा में सरकार के आदेश के बावजूद सरस्वती पूजा के दिन छात्र-छात्राओं को यहां विशिष्ट भोजन नहीं दिया गया. इससे छात्रों व अभिभावकों में रोष है. इस संदर्भ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 1:04 AM

सरकार के आदेश की अवहेलना

प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों को नहीं दी कोई जानकारी
छात्रों व अभिभावकों में रोष
चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुकरीगढ़ा में सरकार के आदेश के बावजूद सरस्वती पूजा के दिन छात्र-छात्राओं को यहां विशिष्ट भोजन नहीं दिया गया. इससे छात्रों व अभिभावकों में रोष है. इस संदर्भ में शनिवार को कई ग्रामीण व अभिभावक प्रधानाध्यापक से मिलने पहुंचे, तो समय का अभाव बता कर कुछ भी जानकारी नहीं दी गयी.
जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण) के निदेशक आदित्य कुमार आनंद ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि 30 जनवरी सरस्वती पूजा के दिन सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा श्रद्धापूर्वक इस पर्व का आयोजन किया जाता है. निर्देश है कि इस विशेष अवसर पर विद्यालयों में पूर्व वर्ष की भांति बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाये.
इसके अंतर्गत विशेष पकवान की व्यवस्था की जाये. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में इस तरह की कोई भी व्यवस्था नहीं करायी गयी थी. छात्रों को बिना भोजन कराये वापस भेज दिया गया था. इस संदर्भ में समाजसेवी विनय मुन्ना भी विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक धनेश्वर महतो से जानकारी लेनी चाही, लेकिन प्रधानाध्यापक ने कुछ भी जानकारी नहीं दी. उधर, प्रधानाध्यापक ने बताया कि रसोइया के नहीं आने के कारण विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन पाया. हालांकि, छात्रों को इसके जगह बुंदिया दी गयी.

Next Article

Exit mobile version