घाटोटांड़ : वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हजारीबाग जिले के आंगो थाना क्षेत्र अंतर्गत नानो गांव में छापामारी कर बाइक चोर महेंद्र मांझी (पिता साहब राम मांझी) को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर 22 जनवरी को वेस्ट बोकारो की मुकुंदाबेड़ा कॉलोनी से चोरी गयी बाइक (जेएच 02 आर 7612) को घटना के 10 दिन बाद हजारीबाग बस स्टैंड के पास से बरामद किया गया.
आरोपी महेंद्र मांझी ने बताया कि वह नशा करता है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने पहले भी कई छोटी मोटी चोरी की है. 22 जनवरी को शाम उसने बाइक मुकुंदाबेड़ा कॉलोनी से चोरी कर अपने घर में रखा था. उसे पता चला कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस उसकी पहचान कर ली है.
वह बाइक को हजारीबाग न्यू बस स्टैंड के समीप छोड़ कर भाग गया. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन की वाशरी टू में हेल्पर पद पर कार्यरत टाटा स्टील कर्मी दशरथ चौहान की बाइक (जेएच 02 आर 7612) 22 जनवरी को देर शाम मुकुंदाबेड़ा से चोरी हो गयी थी.