22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहां पूर्वजों को पूजने की प्रथा है वहां वृद्धाश्रम की जरूरत नहीं

रामगढ़ : नेहरू रोड लक्ष्मीनारायण मार्केट रामगढ़ में लक्खी बाबा की 27 वी पुण्यतिथि मनायी गयी. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए हजारीबाग जिले के पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडे ने बाबा के आदर्शों पर चलने की बात कहीं व सनातन संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारतवर्ष में वृद्धाश्रम की संख्या बढ़ती […]

रामगढ़ : नेहरू रोड लक्ष्मीनारायण मार्केट रामगढ़ में लक्खी बाबा की 27 वी पुण्यतिथि मनायी गयी. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए हजारीबाग जिले के पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडे ने बाबा के आदर्शों पर चलने की बात कहीं व सनातन संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भारतवर्ष में वृद्धाश्रम की संख्या बढ़ती जा रही है. अगर हम अपनी सनातन संस्कृति की ओर ध्यान दें तो जहां पूर्वजों को पूजने की प्रथा है. वहां वृद्धाश्रम की कोई आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.

पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने कहा कि बाबा के बारे में बहुत कुछ ना कहते हुए यह कहूंगा कि विगत 27 वर्षों से बाबा की पुण्यतिथि मनायी जा रही है और यहां उपस्थित लोगों की बाबा के प्रति श्रद्धा को देख कर ही बाबा के बारे में पता चलता है. श्रद्धांजलि सभा से पूर्व अखंड श्रीरामचरितमानस का पाठ बाबा के परिवार की ओर से किया गया. श्रद्धांजलि सभा का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन बाबा के पौत्र दिनेश पाठक ने किया. श्रद्धांजलि सभा के बाद बाबा के शिष्य लक्ष्मण मोदी व उनकी भजन मंडली के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में महेंद्र मोदी, जय प्रकाश अग्रवाल, नित्यानंद पाठक, नरेंद्र पाठक, धनंजय कुमार पुटुश, दिलीप सिंह, राजीव रंजन, राजू चतुर्वेदी, गोपाल शर्मा, शैलेंद्र पाठक आजाद सिंह, तुलसी कुशवाहा, शंकर इंद्र गुरु, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रभात पाठक, नीरज पाठक, देवा महतो, बृजेश सिंह, संतोष सिंह, श्रीभगवान प्रसाद, प्रदीप सिंह, अरुण कुमार राय, वसुधा तिवारी, विजय प्रताप ओझा, सुधांशु अनिल वर्मा, भूपेंद्र सराफ, विजय पाठक, कमलाकांत पाठक, गौतम वर्मा, विष्णु शर्मा, अनमोल सिंह, छेदी महतो, चंदन पाठक, सदानंद पाठक, विष्णु शर्मा, प्रह्लाद वर्णवाल, डोमन गुप्ता, महेंद्र सिंह, शंकर अग्रवाल, ध्रुव सिंह, चंचल गोस्वामी, भ्रमर गोस्वामी, मिथिलेश महतो, संजय पाठक, सुरेंद्र मोदी, बृजेश पाठक इत्यादि सैकड़ों की संख्या में बाबा के जानने और मानने वाले लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel