डीएवी गिद्दी में स्मार्ट क्लासेज का उदघाटन

गिद्दी(हजारीबाग) : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गिद्दी में मंगलवार को स्मार्ट क्लासेज का उदघाटन डीएवी झारखंड जोन-एक के क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ केसी श्रीवास्तव व अरगडा क्षेत्र के अधिकारी बिमल कुमार ने किया. इस अवसर पर अतिथि क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में सूचना तकनीक तथा आधुनिक शिक्षा प्रणाली जरूरत बन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 12:11 AM

गिद्दी(हजारीबाग) : डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गिद्दी में मंगलवार को स्मार्ट क्लासेज का उदघाटन डीएवी झारखंड जोन-एक के क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ केसी श्रीवास्तव व अरगडा क्षेत्र के अधिकारी बिमल कुमार ने किया. इस अवसर पर अतिथि क्षेत्रीय पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में सूचना तकनीक तथा आधुनिक शिक्षा प्रणाली जरूरत बन गयी है.

शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए यहां पर स्मार्ट क्लासेज शुरू की जा रही है. डीएवी के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सीनियर छात्र-छात्राओं के लिए फिलहाल स्मार्ट क्लास शुरू किया गया है. आने वाले समय में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास शुरू किया जायेगा. अरगडा क्षेत्र के पदाधिकारी बिमल कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रबंधन शुरू से ही गंभीर रहा है.

उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी जरूरत है, उसे दूर किया जायेगा. इस अवसर पर गांधीनगर रांची के प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा, कडरू के प्राचार्य एमके सिन्हा, जेएम कॉलेज भुरकुंडा के प्राचार्य आरएन सिंह, स्टॉफ ऑफिसर गिरीशचंद्र, सैनाथ गंझू सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version