गिद्दी(हजारीबाग) : बड़काचुंबा पंचायत के रामनगर टोला की देवंती देवी के घर में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इससे हजारों के कई सामान जल गये हैं. ग्रामीणों ने मांडू प्रखंड के पदाधिकारियों से इस पर उचित कदम उठाने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि देवंती देवी गरीब महिला हैं. देवंती देवी ने बताया कि मंगलवार शाम घर में अचानक आग लग गयी. पड़ोस के कई लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग से कई सामान जल गये.