सात माह के बच्चे को दें ऊपरी आहार दें

8बीएचयू-6-जागरूकता रैली में शामिल लोग.भुरकुंडा.चोरधरा पंचायत के दुंदूवा बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से बच्चे को स्तनपान कराने, सात माह से उन्हें ऊपरी आहर देने की बात बतायी गयी. गर्भवती महिलाओं के लिए कार्यशाला हुई. मुंह जूठी की रस्म भी पूरी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:01 PM

8बीएचयू-6-जागरूकता रैली में शामिल लोग.भुरकुंडा.चोरधरा पंचायत के दुंदूवा बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से बच्चे को स्तनपान कराने, सात माह से उन्हें ऊपरी आहर देने की बात बतायी गयी. गर्भवती महिलाओं के लिए कार्यशाला हुई. मुंह जूठी की रस्म भी पूरी की गयी. सेविका सोफिया कुजूर ने कहा कि नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन होगा. रैली में सहायिका उर्मिला देवी, सहिया दीदी सुशीला देवी, मीरा देवी, सलोनी, संजीदा खातून, रानी शर्मा, सीता देवी, कौशल्या देवी, शीला देवी, सुनीता शर्मा, गुडि़या देवी, रमनी देवी, आशा देवी, अनीता देवी, ललिता देवी, मैरी देवी, मुन्नी देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version