विस भंग करने की मांग गलत : जगमीत

फोटो फाइल 8आर-जगमीत सिंह अरोरा.रामगढ़. झारखंड में सत्ता के लालच में नेता विधानसभा को भंग करने की मांग कर रहे हैं. उक्त बातें समाजसेवी जगमीत सिंह अरोरा ने कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के केवल दो महीने बाकी हैं और विपक्ष चुनाव की मांग कर रहा है. यह आज के नेताओं की संकीर्ण मानसिकता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:01 PM

फोटो फाइल 8आर-जगमीत सिंह अरोरा.रामगढ़. झारखंड में सत्ता के लालच में नेता विधानसभा को भंग करने की मांग कर रहे हैं. उक्त बातें समाजसेवी जगमीत सिंह अरोरा ने कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के केवल दो महीने बाकी हैं और विपक्ष चुनाव की मांग कर रहा है. यह आज के नेताओं की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है. श्री अरोरा ने कहा कि आज झारखंड समस्याओं से जूझ रहा है. झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की समस्या है. अभी तक गरीबों को बीपीएल कार्ड नहीं मिला है. श्री अरोरा ने कहा है कि उचित तो यह होता कि समस्याओं के निदान के बाद ही चुनाव होता.