पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ को पत्र दिया
गिद्दी (हजारीबाग) : होन्हेमोढ़ा पंचायत के मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने डाड़ी बीडीओ को शिकायत पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि रोजगार सेवक कामना कुमारी को पिछले दिनों होन्हेमोढ़ा पंचायत से डाड़ी पंचायत का कार्यभार दिया गया था, लेकिन फिर उन्हें होन्हेमोढ़ा पंचायत का कार्यभार दिया गया है. इससे […]
गिद्दी (हजारीबाग) : होन्हेमोढ़ा पंचायत के मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने डाड़ी बीडीओ को शिकायत पत्र दिया है. पत्र में कहा गया है कि रोजगार सेवक कामना कुमारी को पिछले दिनों होन्हेमोढ़ा पंचायत से डाड़ी पंचायत का कार्यभार दिया गया था, लेकिन फिर उन्हें होन्हेमोढ़ा पंचायत का कार्यभार दिया गया है.
इससे यहां के लोगों में नाराजगी है. पत्र में कहा गया है कि रोजगार सेवक कामना कुमारी पंचायत में नियमित रूप से मौजूद नहीं रहती हैं. इसके कारण मनरेगा कार्य प्रभावित होता है. इतना ही नहीं, रोजगार सेवक की कार्यशैली से पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण खुश नहीं है. अत: होन्हेमोढ़ा पंचायत से उनकी जगह दूसरे रोजगार सेवक को कार्यभार देने की मांग की.
मांग करने वालों में मुखिया सहदेव किस्कू, उपमुखिया रतन महतो, शांति देवी, रामेश्वर महतो, पूरन महतो, मीना देवी, प्रतिमा करमाली, मंजू देवी, संजय सोरेन, सोहनलाल टुडू, राजेंद्र महतो, छोटेलाल मांझी, सुमित्रा देवी, रामदेव मांझी, लक्ष्मी देवी शामिल थे.