उरीमारी : डीएवी, उरीमारी स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समापन हुआ. इस अवसर पर अतिथियों ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर बीइइओ घनश्याम साहू, आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, जीआर भगत उपस्थित थे.
राजू यादव ने कहा कि डीएवी इस क्षेत्र की शान है. यह स्कूल केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि बच्चों के शारीरिक व आध्यात्मिक विकास पर भी जोर देता है. प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय ने कहा कि डीएवी ने नि:स्वार्थ होकर क्षेत्र की सेवा की है. अध्ययन व अध्यापन का विशेष मापदंड तैयार किया है.
पढ़ाई को और बेहतर करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जायेगा. इससे पूर्व बाल सभा में डीएवी के पुरोधा स्वामी दयानंद की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय समेत विद्यार्थियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उनके बताये सिद्धांत पर चलने का संकल्प लिया.