जैविक खाद्य का प्रयोग करें किसान : चंद्रप्रकाश
8 चितरपुर बी….उद्घाटन करते विधायकचितरपुर. छोटकीपोना में पतंजलि किसान सेवा केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि खेती में रासायनिक खाद व कीटनाशक के प्रयोग से काफी नुकसान हो रहा है. लोग तरह-तरह की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. जैविक खाद के प्रयोग से उपज […]
8 चितरपुर बी….उद्घाटन करते विधायकचितरपुर. छोटकीपोना में पतंजलि किसान सेवा केंद्र का उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि खेती में रासायनिक खाद व कीटनाशक के प्रयोग से काफी नुकसान हो रहा है. लोग तरह-तरह की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. जैविक खाद के प्रयोग से उपज बढ़ेगी. वहीं लोग स्वस्थ रहेंगे. मौके पर औषधियों की जानकारी दी गयी. इससे पूर्व श्री चौधरी का स्वागत किया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, चित्रगुप्त महतो, जिला प्रभारी रामजीवन पांडेय, आशिष कुमार, दुर्गाचरण चौधरी, भीमनाथ महतो, खुदी महतो, ओमप्रकाश चौधरी, अशोक बेदिया, दानिश पासवान, श्याम सुंदर मुंडा, सतीश मुंडा, अमन कुमार, गोपाल महतो, मधु महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.