वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

बरकाकाना : बरकाकाना ओपी अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन स्थित रेलवे कंट्रोल कार्यालय बरकाकाना के समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर चल रहा अधेड़ व्यक्ति तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना पर बरकाकाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 12:34 AM

बरकाकाना : बरकाकाना ओपी अंतर्गत रामगढ़-पतरातू फोरलेन स्थित रेलवे कंट्रोल कार्यालय बरकाकाना के समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर चल रहा अधेड़ व्यक्ति तेज गति से आ रहे वाहन की चपेट में आ गया.

घटना की सूचना पर बरकाकाना ओपी प्रभारी हर नारायण साह, एसआइ वीरेंद्र यादव, एसआइ अनिल हेम्ब्रम दल-बल के साथ पहुंचे. घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल नयानगर बरकाकाना ले जाया गया. जहां डॉ चंदन कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ओपी प्रभारी ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान कडरू निवासी नारायण बेदिया उम्र लगभग 40 वर्ष पिता मिंजरा बेदिया के रूप में की गयी है. यह पिछले छह माह से लापता था.

Next Article

Exit mobile version