याद किये गये निर्मल महतो
समाचार का फोटो फाइल 8पीटीआर-सी में कार्यक्रम में शामिल लोगपतरातू. पीटीपीएस डाकघर के समीप स्थित निर्मल महतो स्मारक पर निर्मल महतो स्मारक समिति द्वारा शहादत दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अनिल कुमार समेत लोगों ने निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य शहीद […]
समाचार का फोटो फाइल 8पीटीआर-सी में कार्यक्रम में शामिल लोगपतरातू. पीटीपीएस डाकघर के समीप स्थित निर्मल महतो स्मारक पर निर्मल महतो स्मारक समिति द्वारा शहादत दिवस का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अनिल कुमार समेत लोगों ने निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री कुमार ने कहा कि झारखंड राज्य शहीद निर्मल महतो के संघर्ष व बलिदान का प्रतिफल है. उनके सपनों का झारखंड बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मुखिया किशोर कुमार महतो ने झारखंड निर्माण की दिशा में पहल करने पर बल दिया. मौके पर बादशाह मुंशी, जयप्रकाश सिंह, देवेंद्र जोशी, नगीना देवी, दिलीप सिंह, अंजन प्रसाद, सुरेश झा, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार पप्पू, वारिस खान, सुजीत पटेल, संतोष अग्रवाल, सहदेव सिंह, नरेश महतो, महावीर अग्रवाल, संजय सिंह, ऋद्धिराज, दशरथ महतो, गणेश ठाकुर आदि उपस्थित थे. फोटो—आजसू कार्यालय में भी याद किये गये निर्मल महतोफोटो फाइल 8पीटीआर-डी में माल्यार्पण करते रौशनलाल चौधरीपीटीपीएस पथ संख्या पांच स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में भी निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर मुख्य अतिथि केंद्रीय महासचिव रौशनलाल चौधरी ने निर्मल महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य के लिए संघर्ष किया. उनका जीवन शुरु से ही संघर्ष मय रहा. हमें उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है. मौके पर सुरेश महतो, भुवनेश्वर महतो, कौलेश्वर महतो, राजू कुमार सुंडी, राजीव रंजन, दौलत सिंह, हेमंत कुमार, संजय ठाकुर, रंजीत कुमार, उमेश कुमार, फूलचंद महतो, प्रेम राम, मदन कुमार, जानकी मुंडा, नरेश महतो, मोहित कुमार आदि उपस्थित थे.