ओके …बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व बताया

8आर-आई-रक्षाबंधन समारोह सह राखी प्रतियोगिता में भाग लेने प्ले स्कूल के बच्चे.बचपन प्ले स्कूल में रक्षाबंधन समारोह सह राखी प्रतियोगितारामगढ़. कांकेबार स्थित बचपन प्ले स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन समारोह सह राखी प्रतियोगिता हुई. बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व समझाने के लिए रक्षाबंधन पर कविता पढ़वाया गया. शिक्षिकाओं ने रक्षाबंधन से संबंधित कहानी व नाटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 10:01 PM

8आर-आई-रक्षाबंधन समारोह सह राखी प्रतियोगिता में भाग लेने प्ले स्कूल के बच्चे.बचपन प्ले स्कूल में रक्षाबंधन समारोह सह राखी प्रतियोगितारामगढ़. कांकेबार स्थित बचपन प्ले स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन समारोह सह राखी प्रतियोगिता हुई. बच्चों को रक्षाबंधन का महत्व समझाने के लिए रक्षाबंधन पर कविता पढ़वाया गया. शिक्षिकाओं ने रक्षाबंधन से संबंधित कहानी व नाटक प्रस्तुत किया. इसके बाद लड़कियों ने लड़कों के माथे पर तिलक लगा कर कलाई पर राखी बांधी. राखी प्रतियोगिता के लिए बच्चे घर से राखियां सजा कर लाये थे. सबसे अच्छी राखी लानेवाले बच्चे को गिफ्ट दिया गया. प्राचार्या सुषमा पांडेय ने बताया कि हमारा प्रयास बच्चों को खेल-खेल में अपनी संस्कृति, संस्कार, पर्व व रीति-रिवाजों से अवगत कराना है. मौके पर स्कूल के सचिव मनोज मंडल, पूनम मंडल, शिक्षिका अनीशा रंजन, निकिता केसरी, स्नेहा कुमारी, मोनिका केरेल, जॉली सिन्हा, कमलावती, तुलसी देवी, यशोदा, केदार, सुनील, मंटू, तीजू समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version