शिक्षक के क्वार्टर से दिनदहाड़े नकद और जेवरात की चोरी
15 Feb, 2020 1:10 am
विज्ञापन
इससे पूर्व भी हो चुकी है दर्जनों क्वार्टर से चोरी रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में कार्यरत रथींद्रनाथ दास के क्वार्टर से शुक्रवार को दिनदहाड़े नकद समेत जेवरात की चोरी कर ली गयी. अपराधी इनके क्वार्टर से 15 हजार रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवरात ले गये. कई सामग्रियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. […]
विज्ञापन
इससे पूर्व भी हो चुकी है दर्जनों क्वार्टर से चोरी
रजरप्पा : डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा प्रोजेक्ट में कार्यरत रथींद्रनाथ दास के क्वार्टर से शुक्रवार को दिनदहाड़े नकद समेत जेवरात की चोरी कर ली गयी. अपराधी इनके क्वार्टर से 15 हजार रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवरात ले गये. कई सामग्रियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. जानकारी के अनुसार, रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित क्वार्टर नंबर ए-5/95 को बंद कर अपने पुत्र के साथ सुबह लगभग 8:40 में स्कूल चले गये. इस बीच, जब इनका पुत्र एक बजे क्वार्टर आया, तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ था. रूम के अंदर अलमीरा भी खुला हुआ था. अंदर के सामान भी बिखरे थे.
शिक्षक श्री दास ने बताया कि अलमीरा से 15 हजार रुपये नकद व इनकी पत्नी द्वारा रखे गये सोने के कंगन, सोने की दो कानबाली, चांदी के पायल, तीन जोड़ी अंगूठी, चार सिक्का व टाइटन की घड़ी सहित कई सामग्री (लगभग एक लाख रुपये से अधिक) की चोरी कर ली गयी. घर में रखे कई सामान को भी चोरों ने तितर-बितर कर दिया. घटना की सूचना उन्होंने रजरप्पा पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पूर्व भी रजरप्पा प्रोजेक्ट से बबीता सिंह, ए मनी शर्मा सहित दर्जनों लोगों के क्वार्टर से लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है.
पत्नी की अंतिम निशानी को ले गये चोर : शिक्षक रथींद्र दास की पत्नी सुनीता दास भी डीएवी रजरप्पा में शिक्षिका थी. कुछ माह पूर्व इनका निधन हो गया था. शिक्षिका ने अलमीरा में अपने जेवरात व राशि को रखा था. इस राशि व जेवरात को इनके पति व पुत्र इनकी अंतिम निशानी मान कर हाथ नहीं लगाते थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










