जिले का नाम रोशन करनेवालों की उपस्थिति सुनिश्चित करें

रजरप्पा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को दी जायेगीप्राथमिकता. रजरप्पा मंदिर की संस्कृति एवं परंपरा की झलक दिखेगी महोत्सव के सफल आयोजन के लिए किया गया कोषांगों का गठन. रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में 29 फरवरी से होने वाले दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की तैयारी को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 12:36 AM

रजरप्पा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को दी जायेगीप्राथमिकता.

रजरप्पा मंदिर की संस्कृति एवं परंपरा की झलक दिखेगी
महोत्सव के सफल आयोजन के लिए किया गया कोषांगों का गठन.
रामगढ़ : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में 29 फरवरी से होने वाले दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक के दौरान रजरप्पा महोत्सव के सफल संचालन के लिए अलग-अलग कार्य को देखते हुए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया.
जिसके बाद सभी कोषांगों के पदाधिकारियों को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. बैठक में उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि रजरप्पा महोत्सव रामगढ़ जिले के लिए एक बड़ा कार्यक्रम है.
ना सिर्फ झारखंड बल्कि देश-विदेश से भी लोग रजरप्पा महोत्सव में भाग लेने आते हैं. इसलिए यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है कि हम अपने जिले की संस्कृति, कला एवं अन्य विशेषताओं का सही तरीके से प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि वैसे लोग या कलाकार, जिन्होंने रामगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय अथवा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है, उनकी सहभागिता रजरप्पा महोत्सव में अवश्य सुनिश्चित की जानी चाहिए.
साथ ही साथ रामगढ़ जिले के विभिन्न माध्यमों से जुड़े कलाकारों को भी रजरप्पा महोत्सव के दौरान अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए प्रदर्शनी लगाने की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए. बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version